Posts

Showing posts from July, 2017

इसीलिए तो चौथी जागीर है मीडिया

लोक-तंत्र की तंत्र है मीडिया | गण-तंत्र की मंत्र है मीडिया || समाज का आइना है मीडिया | विभिन्न पहलुओं का मायना है मीडिया || इसीलिए तो चौथी जागीर है मीडिया | अनर्थ का अर्थ निकलती है मीडिया | सार्थक की समर्थक बनती है मीडिया || तथ्यों की तथास्तु परोसती है मीडिया | इसीलिए तो चौथी जागीर है मीडिया || भले-बुरे का फर्क बताती है मीडिया | खट्टे-मिठ्ठे का अनुभव कराती है मीडिया || जागीरों का तुलनात्मक उदबोध समझती है मीडिया | इसीलिए तो चौथी जागीर है मीडिया ||