"सिंह जो सतपाल कि तरह छाबरा रहेगा!!!!!!!!!!!"


मीडिया में रहते हुए ज्यादा समय तो नहीं हुआ लेकिन ये थोड़े समय मॅ जान कुछ ज्यादा ही गया हूँ। उन्ही में से एक वयक्ति के बारे में जिक्र करना चाहूंगा जिनका नाम 'सतपाल सिंह छाबरा' हैं और उन्हें इसी नाम से याद भी किया जायेगा। इनसे मुझे मिले लगभग दो साल जितना हुआ था लेकिन जान-पहचान ऐसा हो गया था मानो बचपन के दोस्त हो।

जब भी मैं उनसे मीडिया पाठ्क्रम के बारे में जानने के लिए मिलता था या कॉलेज पर कभी चाय पिने के लिए बुलाता था तो ऐसी-ऐसी क्रिएटिविटी के बारे मैं चर्चा करते थे कि मानो वो कहते हैं न "मनुस्य य जब सोचना शुरू कर देता हैं फिर,क्रिएटिविटी बनने लगती हैं ".

मुझे याद हैं उन्होंने कहा था "क्रिएटिविटी के लिए दिमाग को सचेतन और भावनात्मक होना जरुरी होता हैं तभी वो विषय वस्तु को समझ और समझा सकता है। ". और हाँ एक और बात मुझे स्मरण हैं जो उन्होंने कहा था कि मैं तो एक गुजराती बन के रहना पसंद करूँगा, मुझे गुजराती भाषा बहुत पसंद है।

अंततः मैं यही कहूँगा कि सतपाल जी आप अमर हैं और सच्चे पत्रकारिता के सपूत हैं और हमसब के दिलो में बसे रहेंगे। क्योंकि कलाकार और उसकी कलाकारी हमेसा लोगो दिलों में सदा के लिए बसी रहती हैं।

 "वाहेगुरु आपकी आत्मा को शांति दे और आपके परिवार को ख़ुशी और सुख-शांति कायम बनाने में मदद करें"


                                                                                                  "शशिकांत भगत, एन.आई.एम.सी.जे"

  

Comments

Popular posts from this blog

Sharing and dissemination of orthopedic related information becomes easy with the help of using social media tools in modern 24x7 life cycle.